नगर को पॉलिथीन मुक्त बनाने की कवायद शुरू, फलालेन-पेपर बैग का होगा इस्तेमाल

- Advertisement -

 कार्यक्रम को संबोधित करते कलेक्टर आशीष सक्सेना।
कार्यक्रम को संबोधित करते कलेक्टर आशीष सक्सेना।

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नगर उदय अभियान के तहत नगर को पॉलिथीन मुक्त बनाने हेतु नगर परिषद थांदला द्वारा स्कूूली बच्चों को पॉलिथीन की जगह फलालेन बैग या पेपर बैग इस्तेमाल करने की समझाइश देते हुए फलालैन बैग वितरित किए व इन्हीं पॉलिथीन की जगह इस तरह के बैग एवं पेपर बैग इस्तेमाल करने की समझाइश दी गई। वही नगर उदय अभियान का शुभारंभ वार्ड क्रमांक 13 से कलेक्टर आशीष सक्सेना एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार के आतिथ्य में संपन्न किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पश्चात वार्ड के उपस्थित रहवासियों ने कलेक्टर के सामने शिकायतों एवं समस्याओं का अंबार लगा दिया। रहवासियों की सबसे प्रमुख समस्या मछली एवं मटन मार्केट को लेकर रखी गई। रहवासी शांतिलाल सोलंकी, मुस्लिम सदर कदरूद्दीन शेख, मनीष तलेरा, शकील खां समेत वार्डवासियों ने सफाई कर्मियों एवं परिजनों ने शिकायत की कि मटन मार्केट अपने निर्धारित स्थान पर न लगते हुए वार्ड क्रमांक 13 पर लग रहा है जिससे रहवासियों को परेशानी हो रही है। रहवासी सफाईकर्मी युवाओं ने कहा कि हम ओर हमारा परिवार पूरे नगर की सफाई करता है मगर हमारे मोहल्ले पर लगा मटन मार्केट को नगर परिषद द्वारा नही हटाया जा रहा है, जिस पर कलेक्टर आशीष सक्सेना ने कहा कि दोनों पक्षों को बिठाकर समस्या का निदान किया जाए। रहवासियों ने शिकायत थी कि इस आयोजन के पूर्व ही आयोजन स्थल एवं आसपास की सफाई की गई है अन्यथा यहा गंदगी का अम्बार लगा रहता था। रहवासियों ने शुलभ शौचालय न होने, दूषित जलप्रदाय करने, बिजली का खम्बा झूका होने समेत कई गंभीर समस्याएं कलेक्टर के सामने रखी जिस हेतु प्रभारी सीएमओ शीतल जैन को उचित कार्रवाई करने निर्देश दिए।
वार्डों को स्वच्छ-सुंदर रखने पर होंगे पुरस्कृत-

कार्यक्रम में कलेक्टर आशीष सक्सेना ने कहा कि वार्डो में सफाई हेतु प्रतियोगिता रखी जा रही है जो वार्ड सुंदर एवं स्वच्छ होंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही पॉलिथीन मुक्त नगर बनाने हेतु सभी संस्थाओं को अपने यहां एकत्रित होने वाली रद्दी को छात्रों को उपलब्ध करवाई जाए व पेपर बैग बनाने हेतु उपयोग में आने वाली सामग्री छात्रों को देकर प्रति छात्र से प्रतिदिन एक-एक पॉलिथीन बैग बनाने हेतु निवेदन किया गया। शहर में पॉलिथीन का उपयोग कर रहे व्यापारियों को ऐसे बैग पहुंचकर उनसे भी पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की गई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने शासन की योजनाओं का बखान किया। साथ नगर परिषद में चल रहे द्वंद को रोकने हेतु आग्रह किया। कार्यक्रम को नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता वसावा एवं उपाध्यक्ष संगीता सोनी द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारियां दी गई। इससे पहले मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर अभियान का शुभारंभ किया गया। अवसर पर एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, विश्वास सोनी, महेश नागर, नटवर पंवार, पार्षद अमित शाहजी, सुजीत भाभर, राकेश सोनी समेत पार्षदगण नगर परिषद कर्मचारियों सहीत रहवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य ने किया।