दिन भर नंबर नही लगा तो ” बैंक” के सामने सड़क पर सो गये ” आदिवासी ” किसान

- Advertisement -

झाबुआ Live के लिए ” राणापुर” से ” मयंक गोयल” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

नोटबंदी के 7 दिन बाद रिजव॔ बैंक द्वारा सहकारी बैंकों मे 500/1000 के नोट ना लेने के एलान के बाद अब ग्रामीण इलाकों से ग्रामीण किसानो का शहरी इलाकों की ओर आना तेज  हो गया है । अभी इस समय राणापुर के SBI के बाहर करीब 60 से ज्यादा ग्रामीण आदिवासी सडको पर डेरा डाले हुए है ओर वहीं खाना खाकर सोने के लिए लेट खरे है । दरअसल दिन भर आज लाइन मे लगे रहने के बाद इनका नंबर नहीं आया तो आज सडको पर डेरा लगाने का फैसला किया था । शैतान & राघूसिंह ने बताया कि हम साढ़े 4 बजे सुबह से लाइन मे थे लेकिन आज निराश हुए लेकिन कल राशि बदलवाने मे कामयाब होंगे इस उम्मीद से डेरा डाले हुए है ।