दसवीं के परीक्षा परिणाम में रंभापुर के विद्यार्थियों ने किया गौरवान्वित

- Advertisement -

SLONI PARGI 03 KHANJI MOHAN 04 PAYAL KHATTA 01 RAHUL JHAD 02 saloni SAVAN JHAD 06झाबुआ लाइव के लिए रंभापुर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाईस्कूल के दसवीं के परिणाम परीक्षा परिणाम में रभांपुर की शासकीय कन्या हाईस्कूल की छात्रा सलोनी पिता गुमान पारगी ने 600 में से 514 अंकों के साथ 85.66 फीसदी अंक अर्जित कर प्रथम स्थान पर रही। वहीं दूसरे स्थान पर शासकीय उमावि के छात्र दिनेश मेहजी रहे जिन्में 473 अंक प्राप्त किए तो गायत्री विद्यालय मंदिर राहुल झाड 92 फीसदी अंक, अगराल खानीज मोहन 93.66 प्रतिशत, कैथोलिक मिशन पंचकुई पायल कटठा 81 प्रतिशत रिजल्ट बनाकर परिवार को गौरवान्वित किया। वही सपना मोहन दातला 82.33 प्रतिशत, सरस्वती भारतसिंह खतेडिय़ा 79.16 प्रतिशत, सावन झाड एव हर्षित लील 90 प्रतिशत, हीना पडवाल व नेहा हाडा 88 प्रतिशत, भागवत बाकलिया एवं सुमसिंग डामोर 87 प्रतिशत, प्रतीक्षा हाडा 86 प्रतिशत, रवीन्द्र बाकलिया 84 प्रतिशत, श्रेया कटारा व भूमिका बाकिया 83 प्रतिशत, सोनल झाड 82 प्रतिशत प्राप्त किए। इन विद्यार्थियो को सरपंच बाबू गणावा, उपसरपंच सुरेन्द्र पडवाल,पूर्व सरपंच गुमान पारगी,गायत्री विद्यालय मंदिर प्रहलाद नायक, शासकीय कन्या हाइस्कूल एमएस पंवार, दर्शनसिंह डावर,बसन्त खतेडिय़ा,भारतसिह साका, कालु खठोटा, संजय अरोड़ा, अनोखीलाल पडियार,राजेन्द्र पडवाल, केशव धमावत,नरेन्द्र बोरा, भूपेन्द्र बरमण्डलिया,देवीसिंह भूरिया, उमेश बोरा,अभय जैन, हितेष खतेडिय़ा, हितेश बसेर ने विद्यालयीन परिवार ने बधाई दी।