तलावली के दो छात्रों का चयन ओलिम्पियाड में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व

- Advertisement -

img-20161107-wa0044झाबुआ। ऑल इण्डिया योगा काम्पीटिशन 4 से 6 नवम्बर तक कोयम्बटूर तामिलनाडू में आयोजित की गई जिसमें 16 राज्यों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। मध्यप्रदेश से 12 खिलाड़ी सहभागी हुए जिसमें से एथलेटिक्स योग सब जूनियर में अक्षत परमार इन्दौर, ने रजत पदक हासिल किया। वही जिले की माध्यमिक विद्यालय तलावली झाबुआ की रेखा भूरिया ने कास्य पदक हासिल किया। रिदमी पेचर योगा में ऋतिका जैन इन्दौर, एवं तलावली के उदयसिंह खपेड़ को कास्य पदक प्राप्त होने से टीम इण्डिया में उनका चयन हुआ। माह फरवरी 2017 मे नईदिल्ली में होने वाले ओलिम्पियाड में जिले के यह खिलाड़ी भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कोच जितेन्द्रसिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि समापन समारोह मुख्य अतिथि स्वामी धर्मभूषण शांतिदूत सदगुरू, ब्रम्हेश नंदाचार्य स्वामी तपोभूमि गुरूपीठ गोवा, इनके साथ मे ब्राहीदेवी प्रेसिडेंस सदगुरू योग गुरूकुल गोवा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता कौशिक भारद्वाज अध्यक्ष योग फडरेशन आफ इण्डिया ने की तथा गोपाल नंदा वल्र्ड ग्लोबल कॉन्फ्रेंस के सचिव के विशेष आतिथ्य में पूरा समारोह संपन्न हुआ। इस आयोजन के सह प्रायोजक एस कथीर चेयरमैन इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन रहे। जिले के दोनों खिलाडिय़ों रेखा भूरिया एवं उदयसिंह खपेड को अखिल भारतीय स्तर पर चयन होने पर जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, चुन्नु शर्मा, कलेक्टर आशीष सक्सेना, जिला पंचायत सीईओ अनुराग चौधरी, डीपीसी एलएन प्रजापत, जिला शिक्षा अधिकारी जीपी ओझा, डीएसओ जलज चतुर्वेदी,  बीईओ आयशा कुरैशी, ऋतु बाथम, महेन्द्र शर्मा, पकज व्यास, राजेन्द्र सोनी, धर्मेन्द्र धबाई, इलियास खान, प्राचार्य आरती वर्मा, जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन एवं खेल प्रेमियों ने चयनति छात्रों को बधाईया दी है ।