डीआरएम आरएन सुनकर ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

- Advertisement -

लोकेंद्र चाणोदिया, बामनिया
रतलाम मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर बामनिया रेलवे स्टेशन का निरक्षण करने पहुंचे । इस दौरान रेल प्रबंधक सुनकर द्वारा स्वच्छता एवं पौधाारोपण पर जोर दिया, साफ सफाई सही नहीं होने पर नाराजगी भी जाहिर की। अधिनस्थों को उचित दिशा निर्देश दिए। बामनिया में रेलवे स्टेशन पर बन रहे नवीन भवन का भी निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। साथ ही कार्य मे सुधार हेतु दिशा निर्देश दिए।

मीडिया ने रखी कई समस्याएं एव ट्रेनों के स्टापेज की मांग
सोनकर से चर्चा के दौरान झाबुआ लाइव द्वारा बामनिया रेलवे स्टेशन पर व्याप्त कई समस्याओं से अवगत कराया गया, जिसमें रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश द्वार पर जल भराव हो जाता जिससे आवाजाही में काफी परेशानी होती है। रेलवे कालोनी की साफ सफाई एव रेलवे स्टेशन परिसर में रात्री के समय में अंधेरा छाया रहता जैसी कई समस्याएं बताई गई, जिस पर सोनकर द्वारा सभी जगहों का निरीक्षण कर संबंधित विभाग को उचित दिशा निर्देश दिए। मीडिया कर्मी द्वारा बामनिया में जयपुर बांद्रा एक्सप्रेस, जम्मतवी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गई एवं रतलाम से सुबह, रतलाम दाहोद मेमू ट्रेन एव देहरादून एक्सप्रेस के बीच एक लोकल गाड़ी चलाये जाने की मांग की जिस पर सोनकर द्वारा कहा गया कि कुछ भी नया मिलेगा। क्योंकि अभी वर्तमान सांसद जीएस डामोर भी काफी प्रयास में जुटे हैं।


)