जिले की बडी पंचायत मे से एक मे गंदगी का साम्राज्य

- Advertisement -

मुत्रालय हुआ जर्जर …


IMG-20160205-WA0016——————————-
झाबुआ live के लिए झकनावदा से जितेन्द्र राठौड कि रिपोर्ट.

IMG-20160205-WA0017
========
देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री देश और प्रदेश मे सफाई अभियान और स्वच्छ भारत मिशन के सपने देखते हैं उनके सपनेपलिता लगा रही है भाजपा शासित राज्य के आदिवासी बहुल झाबुआ की पेटलावद जनपद की झकनावदा पंचायत कहने को तो झकनावदा पंचायत पेटलावद तहसील की प्रमुख पंचायतों में से एक है और यह इंदौर अहमदाबाद को जोड़ने वाले मार्ग को जोड़ती है झकनावदा से होकर इंदौर रतलाम बड़वानी राजस्थान गुजरात आदि जगह से यात्री सफर करते हैं जब कोईयात्री शौच के लिए उतरते हैं तो शौचालय के अभाव में शर्मसार होता है बाहर से आए यात्रीझकनावदा पंचायत को कोसते है जनप्रतिनिधियो और प्रशासन कि उपेश्रा कि शिकार पंचायत आज तक सुलभ शौचालय नही बना सकी .जबकी छोटे गांव कि पंचायतो मे शुलभ शौचालय बन चुके है लेकिन झकनावदा का दुर्भाग्य है यहां कई वर्ष पुर्व एक मुत्रालय बनाया था.जो पुरी तरह जर्जर हो चुका है.औरपुरी तरह गंदगी पसरी रहती है लेकिन जिम्मेदारो का कोई ध्यान नही है.
महिलाए होती है परेशान.
…………
मुत्रालय नही होने से महिलाये सबसे ज्यादा परेशान महिलाए है.और जब शौच के लिए उतरती है.तो सबसे ज्यादा परेशान होती है लेकिन जिम्मेदार मौन धारण कर रखा है