जिन्हे कांतिलाल भूरिया ; कमलनाथ ओर सिंधिया की हराने की जिम्मेदारी मिली है उनके बारे मे यह जानना जरुरी है

- Advertisement -

झाबुआ / अलीराजपुर  Live डेस्क के लिए मुकेश परमार की रिपोर्ट 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के करीबी उत्तरप्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को मध्यप्रदेश मे कांग्रेस के तीन दिग्गजों आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया ; कमलनाथ ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने की जिम्मेदारी दी गयी है आज झाबुआ Live ने स्वतंत्र देव सिंह का राजनीतिक ओर चुनावी इतिहास खंगाला तो चोंकाने वाली जानकारी मिली है वह यह कि जिन स्वतंत्र देव सिंह को इतनी बडी जिम्मेदारी दी गयी है वह उत्तर प्रदेश से अभी तक कोई चुनाव नहीं जीत पाये है वे वहाँ की विधानसभा के नहीं बल्कि विधान परिषद् के सदस्य एक बार रहे है ओर विधानसभा चुनाव उन्होंने यूपी के कालपी से सन 2012 मे लडा था उस वक्त वे अपनी जमानत भी नहीं बचा पाये थे ओर उन्हें महज 6.65# वोट मिले थे यह चुनाव उन्होंने बीजेपी की टिकट से लडा था ओर इसके बाद अमित शाह उन्हें बिहार मे भी आजमा चुके है मगर वहाँ भी बीजेपी की महा गठबंधन के आगे करारी हार हुईं थी इतना ही नहीं मोदी लहर के बावजूद भी वे अभी हाल ही में हुए उत्तरप्रदेश चुनावों मे लडने की हिम्मत नहीं जुटा सके थे ओर पिछले दरवाजे यानी विधानसभा की जगह विधान परिषद् में शामिल होने की उम्मीद के जरिए योगी कैबीनेट मे शामिल हुए है । गोरतलब है कि अगले महीने यूपी मे 5 विधान परिषद् सीटों पर चुनाव होना है जिनमें मुख्यमंत्री योगी ; उप मुख्यमंत्री केशव मोय॔; स्वतंत्र देव सिंह के अलावा दो अन्य मंत्री चुने जायेगे ।