जरूरमंदों की नेकी की दीवार बनी “आनन्दम”

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से पारस सिंह भदौरिया की रिपोर्ट-
जोबट के बड़े बस स्टैंड पर बनी नेकी की दीवार अब “आनंदम” नाम से जानी जाएगी, यहां पर लोगों के घर में पड़े हुए पुराने वस्त्र रखे जाएंगे। इस दीवार पर कोई भी व्यक्ति पुराने वस्त्र रख सकता है। “नेकी की दीवार अभियान” की शुरुआत नगर परिषद के पास बनी दीवार से शुरू की गई है। इस आनंदम पहल में एसडीएम साकेत मालवीय, तहसीदार अजमेर सिंह गौड़, सीएमओ महिमाराम पीपले ने भी इस सार्थक पहल को सफल बनाने के लिए आगे आए।
यह है आनंदम-
आनंद मंत्रालय के पहले बड़े कदम के तौर पर आनंदम को सफल बनाने के लिए जरूरतमंदों की मदद करने की मुहिम का आधार मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सभी जिला मुख्यालयों में प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं की मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से एक अनूठी पहल को सामने लाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद के लिए समाज को जाग्रत कर इस भाव को और सशक्त बनाने तथा सहायता करने का नया मिशन हैं।