जिला कांग्रेस ने कड़ाके की ठंड में प्रशासन से की स्कूलों में अवकाश की मांग

May

झाबुआ। कांग्रेस ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को आ रही परेशानी के कारण अवकाश घोषित करने की मांग जिला प्रशासन से की है। विगत दो-तीन दिनों से इस आदिवासी अंचल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे लोगों का जीवन पर भारी असर पड़ा है। बच्चेे सर्दी-खांसी व जुकाम से ग्रसित हो रहें है। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया, ब्लॉॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रीवीरसिंह राठौर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों की छुट्टियां आगामी तीन-चार दिनों के लिए घोषित करें तथा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल का समय प्रात: 10.30 बजे बाद का रखा जाए, जिससे की छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी स्कूल पहुंचने में न हो। यदि छात्र स्कूल के अंदर कड़ाके की ठंड से बीमार हो तो उसकी संपूर्ण जवाबदारी स्कूल प्रबंधन व शिक्षा विभाग के साथ जिला जिला प्रशासन की होगी।