चिराग तले अंधेरा, गैस कनेक्शन जमा करवाने के लिऐ भटक रहे है झकनावदा के उपभोक्ता

- Advertisement -

झाबुआ आजतक के लिऐ झकनावदा से जितेंद्र राठोड की रिपोर्ट ॥  सईया भये कोतवाल तो फिर डर काहे का..जी हा यही कहावत आजकल फिट बैठ रही है पेटलावद की माही गैस एजेंसी के संचालको पर..यह माही गैस एजेंसी की संचालक सांसद दिलीपसिंह भूरिया की बेटी उर्मिला है इस कारण से यह एजेंसी मनमानी पर आमादा है ओर झकनावदा के दर्जनो एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को हर प्रकार से प्रताड़ित कर रही है ।

यह है प्रताड़ना का विषय–दरअसल झकनावदा मे पहले गैस एजेंसी नही थी लिहाज झकनावदा वासी एलपीजी गैस के लिऐ पेटलावद पर निर्भर थे जहाँ इंडेन गैस की एजेंसी माही गैस एजेंसी के पास थी लेकिन अब झकनावदा मे ही  एचपी गैस की एजेंसी खुल गई है तो उपभोक्ता अपना पेटलावद का कनेक्शन सरेंडर करा रहे है टंकी ओर दस्तावेज जमा करवाकर उपभोक्ताओं को उम्मीद थी कि उनका जमा का पैसा जल्दी ही उनके पास आ जायेगा लेकिन ऐसा नही हो रहा है गंभीर बीमारी से पीड़ित “शंकरलाल दईया” का आरोप है कि वह लगातार परेशान हो रहे है पेटलावद से वैसै भी 21 दिन की वेटिंग के विरुध सवा से डेढ माह मे गैस सिलेंडर आते थे अब गांव मे ही एजेंसी खुल गई है तो राशि माही गैस एजेंसी लोटाने को तैयार नही है ऐसे मे उन्हें दिक्कत हो रही है शंकरलाल जैसै परेशान उपभोक्ताओं की संख्या करीब 150 के आसपास बताई जा रही है ।

IMG-20150331-WA0286 imagesजल्दी ही हम प्रयास कर रहे है कि झकनावदा के उन लोगो की राशि मिल जाये जो कनेक्शन सरेंडर कर रहे है –देवेंद्र भाबर–प्रबंधक माही गैस एजेंसी पेटलावद