गायत्री परिवार ने युवा प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को दी नशे से दूर रहने की नसीहत

- Advertisement -

img-20161212-wa0042झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पांचाल की रिपोर्ट-
परवलिया गांव में रविवार को एक दिवसीय युवा परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ जिसमें माता-पिता की सेवा करना युवाओं को नशा नहीं करना आदि कई चीजों पर प्रकाश डाला। शिविर में मुख्य रूप से एमएल बसोड़ द्वारा बताया गया कि आज का युवा जो देश की समाज की सबसे बड़ी ताकत है वह भटक रहा है वह व्यसन कर रहा है जिससे तन व धन दोनों को हानि पहुचंती है। आज के युवाओं को सुधरना चाहिए जिससे वह घर परिवार समाज को भी सुधार सके व देश की उन्नति ही सभी युवा गायत्री मंत्र का जाप करे। नशमुक्ति को लेकर रैली निकाली गई। शिविर के पश्चात गांव में नशा मुक्ति को लेकर झाबुआ गायत्री परिवार के विनोद जायसवाल के नेतृत्व में निकाली गई। रैली में हम सुधरेंगे युग सुधरेंगा, बीड़ी पीकर खास रहा है,मौत के आगे नाच रहा है के नारे लगाए गए। रैली में गांव के मुख्य चौराहों पर युवाओं को नशामुक्ति का संकल्प भी दिलाया गया। साथ ही खुले में शौच न करने की सलाह लोगों घरों में जाकर दी। एक दिवसीय शिविर में झाबुआ के विनोद जायसवाल, मेघनगर से एमएल बसौड़, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अंतरसिंग रावत, ग्राम पंचायत के सरपंच खुशाल सिंगाड, उपसरपंच भगवानलाल पाटीदार, आशीष पटेल, राजाराम पाटीदार, अजय मईडा, राजू मकवाना, परवलिया युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरीश पांचाल, मुकेश चौहान, दिनेश पाटीदार, रामसिंग मुणिया आदि कई युवा गांव के व आसपास के गांव से मौजूद थे।