कोविड-19 : सावधानी रखे अन्यथा प्रशासन ने कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के लिए झाबुआ जिले में इन स्थानों पर बना लिए हैं क्वॉरंटाइन केंद्र

- Advertisement -

विपुल पंचाल, झाबुआ

वर्तमान में में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रभाव देश में व्यापक रूप से फैल रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व बचाव का कार्य झाबुआ जिले मेंभी जारी है। कलेक्टर प्रबल सिपाहा के निर्देशानुसार झाबुआ जिले में पांच स्थान क्वॉरंटाइन केंद्र बनाए गए हैं जिनमें उत्कृष्ट बालक छात्रावास झाबुआ, कन्या क्रीड़ा परिसर हवाई पट्टी झाबुआ, नवीन आईटीआई भवन मेघनगर, नवीन आईटीआई भवन थांदला एवं नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद है। इन स्थानों पर क्वॉरेंटाइन केंद्रों में ऐसे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस बल जो कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के उपचार, एम्बुलेंस ड्यूटी अथवा संक्रमित व्यक्ति के प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रभाव हो सकता है, इसलिए स्वस्थ व्यक्ति के संपर्क से दूर रखने के लिए यह केंद्र बनाए गए हैं। इन क्वॉरेंटाइन भवन में संक्रमित लोगों के लिए रहने, खाने-पीने व अन्य सभी व्यवस्थाएं आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य द्वारा की जा रही है। डॉक्टरों की टीम में सीएमएचओ, भोजन व्यवस्था हेतु स्टाफ की ड्यूटी सहायक आयुक्त आजा कल्याण विभाग, सेनेटाइजेशन मुख्य नगर पालिका अधिकारी, , सुरक्षा हेतु चौकीदारों की ड्यूटी एसडीएम राजस्व, सुचारु विद्युत व्यवस्था हेतु ड्यूटी अधीक्षण यंत्रीस विद्युत मंडल झाबुआ द्वारा की जाती रहेगी। इसलिए जिलेभर में शासन-प्रशासन ने लॉकडाउन के समय जो नियमों का पालन करने की हिदायत दी है उन नियमों का अपनी नासमझी में उल्लंघन न करे अन्यथा कोविड-19 के संक्रमण का पता चलते ही प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें संबंधित संक्रमित व्यक्तियों को इन स्थानों पर भेज देगी। 
)