कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में दुष्प्रचार करने पर दो शिक्षक निलंबित

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संस्कृति जैन ने राष्ट्रीय महत्व के कोविड-19 टीकाकरण कार्य के संबंध में दुष्प्रचार करते हुए आमजन को टीकाकरण के लिए हतोत्साहित करने पर दो प्राथमिक शाला शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई की है। जिला पंचायत सीईओ जैन ने उक्त आदेश के तहत प्राथमिक शाला लक्ष्मण फलिया रातमालिया विकासखंड उदयगढ के शिक्षक रतनसिंह डावर एवं प्राथमिक शाला यूजीईजीएस लक्ष्मण फलिया वास्काला विकासखंड उदयगढ धनसिंह अजनार पर मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील अधिनियम 1966 के तहत उक्त कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में उक्त दोनों शिक्षकों का मुख्यालय खंड शिक्षा कार्यालय उदयगढ नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उक्त दोनों शिक्षकों को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह का दुष्प्रचार अथवा भ्रामक जानकारी फैलाना अथवा उसका प्रसार करना राष्ट्रीय महत्व को प्रभावित करने की श्रेणी में आता है।