कर्म अच्छे रखो नहीं तो इच्छा से किया हुआ पाप रेल की तरह आता है और काट कर निकल जाता है : शेरे आर्य भूमि नागरजी

- Advertisement -

गोपाल राठौड़, कट्ठीवाड़ा
कट्ठीवाड़ा के सावलिया धाम (पोलो ग्राउंड) पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बुधवार को कथा के तीसरे दिन कथा वाचक पंडित कमल किशोर नागर ने कृष्ण एवं अर्जुन के सुंदर प्रसंगों का वर्णन किया गया। कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं काफी संख्या में पहुंच रहे हैं एवं सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु कथा सुनने के लिए पंडाल में ही रुके है। शेरे आर्य भूमि नागरजी ने कहा कि कोई पति कहे उसकी पत्नी अच्छी है और कोई पत्नी कहे की उसका पति अच्छा है तो समझ लेना की उसके कर्म अच्छे है। पति तो वही हाड मांस का बना है पर उसके कर्म अच्छे थे जो उसे पति-पत्नी अच्छे मिले इसलिए अच्छे कर्म करते रहो। भागवत कथा के तीसरे दिन पंडित कमल किशोर जी नागर ने धर्म का विस्तृत बखान किया। उन्होंने कहा कि बस को हाथ खडा करो तो रुक जाती और रेल को हाथ खडा करे तो रुकती है क्या? रेल सीधी काटते हुए निकल जाती है इसी तरह जीवन मे याद रखना है। उन्होंने कहा कि इच्छा से किया हुआ पाप रेल की तरह आता है ओर वह रुकता नही है। गुरुवार को भगवान बाल क्रष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाएगा।
)