कमलनाथ के इस मंत्री के कारण हार गयी ” झाबुआ विधानसभा उपचुनाव मे बीजेपी

- Advertisement -

चंद्रभानसिंह भदोरिया

  • झाबुआ विधानसभा उपचुनाव आखिरकार कांग्रेस ने 27804 वोटों से कांग्रेस ने जीत ली .. इस जीत मे भले ही चेहरा कांतिलाल भूरिया रहे हो लेकिन माना जा रहा था कि कमलनाथ सरकार की प्रतिष्ठा इस उपचुनाव मे दांव पर लगी थी ओर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस सीट को जीतने के लिए सबसे अहम् जवाबदारी प्रदेश के गृहमंत्री ओर वरिष्ठ आदिवासी नेता ” बाला बच्चन ” को दी थी .. यूं तो कुछ अन्य मंत्री भी इस उपचुनाव मे लगे थे लेकिन बाला बच्चन को झाबुआ विधानसभा इलाके मे बीजेपी का अयोध्या माने जाने वाले ” कल्याणपुरा- भगोर ” इलाके के जिम्मेदारी दी गयी थी .. इसकी अपनी वजह थी क्योकि यह इलाका चाहे कुछ भी हो हमेशा बीजेपी के साथ जाता था लेकिन बाला बच्चन ने लगातार इस इलाके का दोरा किया .. अपने काय॔कर्ताओ को साथ लेकर पहले इलाके का मूड समझा ओर फिर आम लोगो से जमीनी संवाद कर मुद्दों को समझकर रणनीति बनाई ओर उसके बाद हर बुथ स्तर पर पहुंचकर माइक्रो मैनैजमेंट किया .. यह बाला बच्चन की ही रणनीति थी कि कल्याणपुरा इलाके मे मुख्यमंत्री कमलनाथ का रोड शो ओर जनसभा करवाई गयी .. मतदान के दिवस तक गृहमंत्री बाला बच्चन लगातार इलाके के साथ सक्रिय रहे ओर अपने काय॔ कर्ताओ को लगातार उत्साह पैदा करते रहे ओर इलाके के मतदाताओं को प्रचार अभियान के दोरान उनकी समस्याओ को सुनते रहे ओर उन्हे हल करने का मजबूत वादा करते रहे .. ओर यही कारण है कि जब झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आये तो नतीजा चोंकाने वाला निकला .. कल्याणपुरा – भगोर का इलाका बीजेपी की अयोध्या से कांग्रेस की अयोध्या बन गया । इस जीत के बाद यकीनन मुख्यमंत्री कमलनाथ का भरोसा गृहमंत्री बाला बच्चन पर ओर बढ़ेगा ओर कांग्रेस के साथ साथ सरकार मे भी उनका कद काफी बढ़ेगा

 

)