इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर होने वाली बड़ी लूट की वारदात को किसने और कैसे रोका, देखिए इस खबर में

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पांचाल की रिपोर्ट
कोतवाली पुलिस द्वारा रात्रि कस्बा गस्त में इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर आरटीओ ऑफिस के पास रोड पर नुकीले पत्थर में मिट्टी लगाकर रॉपी गाड़ी गई थी जिससे वाहन का टायर पंक्चर हो जाए और इसके बाद वाहन चालकों से लूटपाट की जाए। कोतवाली टीआई आरसी भास्करे रात्रि गश्त के दौरान प्रधान आरक्षक रूपसिंग के साथ जब वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि कुछ नकुले पत्थर रास्ते मे लगा रखे है। पुलिस की गाड़ी देख अंधेरे का फायदा उठाकर लुटेरे भाग निकले पुलिस द्वारा रॉपी जब्त कर ली गई पुलिस की सक्रियता के चलते बड़ी घटना को होने से रोका गया।