आरटीओ में धड़ल्ले से चल रहा रिश्वत का कारोबार, विधायक पटेल को यातायात सलाहकार यूनियन ने ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग

0

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
यातायात सलाहकार यूनियन जिला आलीराजपुर के द्वारा सोमवार को एक शिकायती ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल को सौंपा गया। ज्ञापन में जिला परिवहन अधिकारी निर्मल कुमरावत के द्वारा अनुचित दबाव डालकर, आरटीओ संबंधी कार्यो को लंबित रखने व कार्यो को करने के एवज में रिश्वत लेने की शिकायत की गई है। विधायक पटेल ने यातायात सलाहकार यूनियन के सदस्यों से ज्ञापन लेने के बाद आश्वस्त किया की आगामी 19 तारीख को झाबुआ में मुख्यमंत्री कमलनाथ आ रहे है इस पुरे मामले की शिकायत उनसे करूंगा एवं यहां पर नए जिला परिवहन अधिकारी की नियुक्ति की मांग रखी जाएगी। विधायक पटेल ने यूनियन को आश्वस्त किया की इस मामले में शीघ्र उचित कार्रवाई करेंगे।
क्या है ज्ञापन में
विधायक मुकेश पटेल को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि आलीराजपुर जिले में जिला परिवहन अधिकारी के पद पर निर्मल कुमरावत 3 वर्ष से अधिक समय से यहां पर पदस्थ है इनके कार्यो से पुरे जिले की आम जनता जो आरटीओ संबंधी काम करवाने के लिए हमसे सलाह लेने आती है और आरटीओ कार्यालय जाती है वह अत्यधिक परेशान है। आरटीओ के आचरण से और इनके कार्यो से पुरे जिले के सभी प्रकार के वाहन मालिकों मे गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है। इनके द्वारा आरटीओ कार्य के लिए अत्यधिक रिश्वत की मांग की जाती है की यह आफिस प्रदेश का सबसे महंगा आफिस बन चूका है। इनके द्वारा यातायात सलाहकार यूनियन के माध्यम से दबाव डलवाकर अनूचित राशि की मांग की जाती है। जिसके चलते यहां आने वाले नागरिक बहुत परेशान है। यातायात सलाकार यूनियन ने आरटीओ के द्वारा जो राशि मांगी जाती है उसकी सूची भी विधायक पटेल को सौंपी गई।
इस रेट लिस्ट पर आरटीओ मे हो रहे काम
कार्य का नाम राशि
एचजीवी लायसेंस 5500
फिटनेस एलएमवी 2600
फिटनेस एचजीवी 10,000
नामांतरण 200
दोपहिया वाहन लायसेंस 600
दोपहिया व चार पहिया लायसेंस 1000
न्यू परमीट बस 20,000
एचजीवी परमीट 1000
नवीन व्यापार प्रमाण पत्र 10,000
दो पहिया नामांतरण 500
यातायात यूनियन की और से दिए गए ज्ञापन में आगे बताया गया कि आरटीओ निर्मल कुमरावत द्वारा मनमानी राशि की मांग की जाती है। शासन की और से महिला हेतु लायसेंस निशुल्क बनाया जाता है। इनके द्वारा महिला लायसेंस के लिए 1500 रूपए की मांग की जाती है। यहां आरटीओ कार्यालय स्थापित होने के समय से आज दिनांक तक स्वीकृत पदो की पूर्ति नहीं की गई। केवल जिला परिवहन अधिकारी के भरोसे ही आरटीओ संचालित हो रहा है। वर्तमान स्थिति में आरटीओ कार्यालय में भृत्य, लिपीक, लेखापाल, कंप्यूटर आपरेटर आदि के पद रिक्त पड़े है और समस्त कार्यालयीन कार्य यातायात सलाहकारो से जबरन करवाकर दबाव बनाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में आरटीओ निर्मल कुमरावत को यहां से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। यातायात सलाहकार यूनियन की और से कपील कुमरावत, विजय कुमरावत, अरविंद कनेश, अनस रंगरेज, अबर मसानिया, फरीद शेख, विरेन्द्र वाणी, शैलेन्द्र शुक्ला, जयंतीलाल वाणी, सुनील वाघेला, भलसिंह गणावा, राकेश गुप्ता आदि ने हस्ताक्षरित ज्ञापन विधायक पटेल को सौंपा।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.