आबकारी विभाग ने संभागीय उडऩदस्ते के साथ संयुक्त कार्रवाई में 97 हजार रुपए की अवैध शराब की जब्त

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर
अलीराजपुर आबकारी विभाग ने संभागीय उडऩदस्ते के साथ अवैध शराब विक्रेताओं पर संयुक्त कार्यवाही कर लगभग 97 हजार रुपए की अवैध मदिरा शराब जब्त की है। उक्ता कार्रवाई आबकारी आयुक्त से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं संभागीय उपायुक्त आबकारी विनोद रघुवंशी के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही के मार्गदर्शन में आज इंदौर उपायुक्त आबकारी द्वारा गठित संभागिय उडऩदस्ता दल के साथ अलीराजपुर आबकारी दल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अलीराजपुर वृत्त के ग्राम आमखुट में दो अलग अलग मकान पर दबिश देकर कुल 11 पेटी माउंट कैन बीयर, 2 पेटी माउंट बियर बॉटल, 3 पेटी लंदन प्राईड व्हिस्की,4 पेटी रायल बार व्हिस्की बॉटल, 3 पेटी रायल बार व्हिस्की पाव, 2 सुपर मास्टर व्हिस्की पाव, 2 पेटी बाम्बे स्पेशल व्हिस्की बॉटल, 2 पेटी पोलो व्हिस्की बॉटल मदिरा की जब्त कर मध्यप्रदेश आबकरी अधिनियम की धारा 34/1 (क) 34/2 में कुल 2 प्रकरण कायम किए उक्त कार्रवाई में संभागीय उपायुक्त आबकारी द्वारा गठित विशेष दल के सहायक जिला आबकारी अधिकारी बसन्ती भूरिया, महादेव सोलंकी, राजेश मंडलोई, आबकारी उपनिरीक्षक कमलेश सोलंकी, राजकुमार शुक्ला, संजय कुमार कवारे, गंभीर सिह वास्कले, आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

ÓÓ