आपसी रंजिश के बाद मील मालिक पर नकाबपोश हमलावर ने किए पांच राउंड फायर, मील मालिक गंभीर घायल, बड़ौदा रेफर

- Advertisement -

राजेंद्र शर्मा, ब्यूरो चीफ दाहोद
दाहोद तहसील के देेलसर गांव में एक दाल मील के मालिक व अनाज के व्यापारी में मामूली बात पर आपसी अनबन के तहत बाइक पर आए एक नकाबपोश हमलावर ने मील में घुसकर अपने पास रखी माउजर से 5 राउंड फायर कर मील मालिक को घायल कर भाग जाने से पूरे शहर में हडक़ंप मच गया। घटना की जानकारी दाहोद पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मील में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज बंदूक के 5 खाली कारतूस बरामद कर मील में मजदूर मजदूरों तथा परिजनों से पूछताछ की। उपस्थित मजदूरों परिजनों ने सरदार के तौर पर अनाज के दलाल का नाम लेने पर पुलिस ने मिल मालिक पर फायरिंग कर फरार हुए हमलावर को पकडऩे की कवायद शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी अनुसार दाहोद तहसील के देलसर गांव में अरिहंत दाल मील नामक मील के मालिक एवं मार्केट में अनाज के व्यापारी प्रसनचंद इंद्रचंद्रजी सुराणा आज सुबह अपने नित्य कर्म के तहत अपनी मील में आए थे तकरीबन 10 बजकर10 मिनट के करीब मोटरसाइकिल पर आए एक नकाबपोश हमलावर ने अपने पास रखी माउजर पिस्तल सेमील मालिक प्रसन्नचंद पर फायर करने से फायरिंग की अवाज सुन कर आए मील के चौकीदार रमेश पारगी द्वारा विरोध करने पर नकाबपोश हमलावर ने उन पर भी दो राउंड फायर कर दिए। यह तो गनीमत रही कि चौकीदार बच गए। तत्पश्चात हमलावर अपनी मोटरसाईकल लेकर भाग रहा था तभी मील के अन्य दो मजदूरों ने हमलावर की बाइक पकडकर गिरा दी थी जिससे घबराए हमलावर ने अपने पास रखी माउजर पिस्तल निकालने पर मजदूर वहा से बाहर भाग गये थे तत्पश्चात हमलावर अपनी मोटर साईकल लेकर फरार हो गया था तत्पश्चात वहां उपस्थित लोगों ने 108 के द्वारा घायल प्रसन्नचंदजी को उपचार के हेतु शहर के भरपोडा अस्पताल में भेज दिया था जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने प्रसन्नजी के पैर में घुटने में तथा बाई जांघ पर लगी गोली निकालने के बाद बाई पसली में लगी गोली निकालने के लिए तथा ज्यादा उपचार के हेतु पुलिस पायलोटीग के बीच वड़ोदरा भेज दिया था उपरोक्त घटना की जानकारी नगर में वायु की तरह फैलते ही ही अस्पताल में लोगों का भारी जमावड़ा हो गया।
उपरोक्त घटना संबंधी जानकारी शहर पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मेल में लगे सीसीटीवी कैमरे स्थल से छूटे छूटे हुए कारतूस तथा मील में मौजूद मजदूरों तथा मिल मालिक के परिजनों से बातचीत करने पर उन्होंने मार्केट में अनाज की दलाली करने वाले भूपेंद्र विरचन्द दलाल नाम लेने पर पुलिस ने भूपेंद्र विरचन्द दलाल की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू क दिए। इस घटना की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक हितेश जोईसर को मिलते ही उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर वहां उपस्थित पुलिस अधीकारियों के साथ परामर्श कर जरुरी निर्देश देकर आगे की जांच पुलिस के एसओजी यूनिट को सौंप दी