अवैध अड्डों पर शराब का जखीरा : रात के अंधेरे में जमकर खपाई जा रही शराब

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
सारंगी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का विक्रय कारोबार जोरशोर से चल रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा अवैध शराब विक्रय किया जा रहा है जिसमें पुलिस टीम और आबकारी विभाग की मिलीभगत है जिसके चलते क्षेत्र के अधिकांश गांवों में शराब के अड्डे बन गए है जिसके लिए ग्रामीणों ने कई बार सूचना दी किंतु कोई अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है जबकि पिछले दिनों ग्रामीणों ने अवैध रूप से शराब ले जाते हुए दो युवकों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी किंतु पुलिस मौके पर नहीं पहुंची यहां तक की चौकी प्रभारी का कहना है कि अभी मैं गश्त से आ रही हूं। पुलिस की शह पर ठेकेदार अपनी दुकान से ही वाहनों के माध्यम से अवैध शराब विक्रय के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भेजते है जहां उनके एजेंटों के यहां शराब स्टोरेज रहती है और ग्रामीणों को रात के अंधेरे में अधिक दाम पर बेची जाती है। इस प्रकार क्षेत्र के अधिकांश ग्रामों में अवैध शराब के अड्डे बन चुके है जिस ओर किसी का ध्यान नहीं है. नागरिकों ने मांग कि है कि क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय पर रोक लगाना चाहिए। इस संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि हमारे द्वारा क्षेत्र में सतत कार्रवाई की जा रही है जब भी हमें शिकायत मिलती है कार्रवाई की जाती है।