अभिभाषक संघ अध्यक्ष चुनाव 3 मई को

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
अभिभाषक संघ पेटलावद द्वारा बैठक आयोजित कर सर्वानुमति से आगामी अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु चुनाव कार्यक्रम तय किया गया। अभिभाषक संघ के वर्तमान अध्यक्ष अमृतलाल वोरा एंव कार्यकारिणी का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर नवीन कार्यकारिणी गठित करने एवं अध्यक्ष का चुनाव करने हेतु चुनाव कार्यक्रम की तारीखे तय कर दी गई है जिसके अनुसार 19 अप्रैल तक सदस्यता शुल्क जमा कराने के उपरांत 20 अप्रैल को सूची का प्रकाशन तक 25 अप्रैल तक फार्म जमा करने व 1 मई को फार्म वापसी और 3 मई को मतदान व दोपहर पश्चात मतगणना होकर चुनाव परिणाम की तारीखे तय की गई है।
पंजीकृत सदस्य ही करेंगे मतदान:- अभिभाषक संघ द्वारा चुनाव पूर्व राज्य अभिभाषक संघ जबलपुर से ऑनलाइन पंजीकृत अभिभाषक सूची भी मंगाए जाने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि माननीय सर्वोच्च एवं उच्च न्यायलय के निर्देश पर मध्यप्रदेश अभिभाषक संघ द्वारा माह सितंबर-अक्टूबर में न्यायालय में प्रेक्टिसरत अभिभाषकों का ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया प्रांरभ की गई थी और जिन सदस्यों का पंजीयन ऑनलाइन नहीं हुआ है। ऐसे अभिभाषकों को चुनावी प्रक्रिया में संलग्न रहने से वंचित रहना पड सकता हैं।
चुनाव अधिकारी नियुक्त:- अभिभाषक संघ के द्वारा निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को संपादित करने के लिये वरिष्ठ अभिभाषक अविनाश उपाध्याय व भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष व अभिभाषक मनोज पुरोहित को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
फोटो- 4- कैप्शन- चुनाव की तैयारियों को लेकर अभिभाषको की बैठक हुई