झाबुआ Live के लिए दिनेश वर्मा की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
नगरीय निकायों के चुनाव मे दोनों ही दलों मे खींचतान जारी है आज दोपहर अचानक झाबुआ शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री ने टिकट वितरण मे खुद की उपेक्षा से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है बताया जाता है कि बंटु के किसी भी समथ॔क को टिकट नहीं दिया गया ओर B फाम॔ आज पार्षदो को दे दिये गये इसके बाद से सारी संभावनाओ को शुन्य देखते हुए इस्तीफा दे दिया । इसी तरह वार्ड क्रमांक 2 मे टिकट ना मिलने से नाराज पार्षद सायरोबानो ने प्रदेश महिला काग्रेस सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है ।