कांग्रेस ने इन प्रत्याशीयों को दिया अपना बी-फार्म

May

झाबुआ लाइव डेस्क-
आज झाबुआ जिला कांग्रेस ने जिले के चारों नगरीय निकायों के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशीयों के नामों का ऐलान करते हुए अपनी ओर से बी फार्म अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने वाला फार्म बी भी निर्वाचन अधिकारियों को सोंप दिया है सूची इस प्रकार है
झाबुआ की इस प्रकार है-
अध्यक्ष- मन्नु डोडियार
पार्षद वार्ड 1 राजेश भट्ट, 2 नूरजहां अब्दुल इनायत शेख, 3 गुलबानों सैयद अली, 4 मोहम्मद साबिर अब्दुल मजीद, 5 रिंकु रुनवाल, 6 विशाल राठौड़, 7 अब्दुल रशीद, 8 प्रमिला माली, 9 तबस्सुम मंसूरी, 10 उषा यवले, 11 शशि धूमसिंह, 12 आयुषी भाबर, 13 आशीष भूरिया, 14 हेमेंद्र कटारा, 15 दिव्या मकवाना, 16 रोशनी गेब्रियल, 17 मालू डोडियार, 18 पियुष वाल्मिकी
थादंला की इस प्रकार है
अध्यक्ष- जसवंत भाबर
वार्ड पार्षद : 1 नितिन डामोर, 2 लक्ष्मण राठौड़, 3 अक्षय नारायण भट्ट, 4 वत्सल आचार्य, 5 अजबबाई असगर, 6 राजल जैन, 7 आभा पीचा, 8 भावना पंवार, 9 मनीष बघेल, 10 रीना विकास रावत, 11 आनंद चौहान, 12 नसीम बानो फरजमान खान, 13 जैनब बी जरदार, 14 वंदना सुधीर भाबर, 15 किशोर खडिय़ा।
 पेटलावद की इस प्रकार है-
अध्यक्ष-बाबूलाल काग
वार्ड पार्षद- वंदना बाबूलाल, 2 प्रदीप कुमार भागीरथ, 3 कमला शांतिलाल, 4 मंजू दिनेश, 5 भरतलाल मुलेवा, 6 कमला दिलीपसिंह, 7 विक्रमसिंह नानूराम, 8 गोपाल खेमा, 9 भावना चंदू, 10 सुनीता राजकुमार, 11 ममता गुजराती, 12 रमेश मोहनलाल, 13 शंभुड़ी हरचंद, 14 जावेद अजीज, 14 नानजी देवजी
राणापुर नगर पंचायत की इस प्रकार है-
अध्यक्ष- रमिला डामोर
वार्ड पार्षद- 1 हरीश गोपाल, 2 नटवरलाल देनानी, रूबीना बी, 4 नगीन गेंदा, 5, नारायण लुना, 6 शकुंतला कन्हैयालाल, 7 धापूबाई चंदन, 8 प्रतापसिंह हुकमीचंद, 9 आराधना दवे, 10 धर्मेश जितेंद्र कुमार, 11 संगीताबाई दिलीप कुमार, 12 रुबा कालूसिंह, 13 अंतिम कुमार मंगलसिंह, 14 रमिला नानू, 15 डूंगरिया योलिया,