मेघनगर की नम्रता हरवाल ने दसवी बोर्ड जिले में किया टॉप

0
स्नेहा कैथवास
स्नेहा कैथवास
प्रगति वैरागी
प्रगति वैरागी

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
नगर के अर्नोल्ड विद्यालय के 6 विद्यार्थियो का परिणाम 80 प्रतिशत से उपर रहा
मेघनगर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज हाईस्कूल के परिणाम घोषित किए, जिसमें मेघनगर की शासकीय कन्या उमा विद्यालय की विद्यार्थी नम्रता पिता सुजानसिंह हरवाल ने 569 अंको के साथ 94.83 प्रतिशत बनाकर परिवार के साथ साथ नगर को गौरवान्वित किया है। नम्रता के पिता मदरानी हायर सेकंडरी स्कूल में अध्यापक है, तो उनकी माता ललीता हरवाल मेघनगर कन्या विद्यालय में अध्यापन करवाने का कार्य करती है। नम्रता को बधाई देते हुये जब पत्रिका ने उनसे बात की तो उन्होने बताया कि उन्होने जुलाई माह से ही 12 घंटे से अधिक समय अपनी पढाई को दिया, जिसका कि परिणाम आज आपके सामने है। मेरी इस सफलता मे मम्मी पापा के साथ साथ विद्यालय के समस्त अध्यापकगणो एवं शरद शर्मा सर का सराहनीय सहयोग मुझे प्राप्त हुआ, मैने बिना कोचिंग के यह मुकाम हासिल किया। साथ ही उन्होने बताया कि वे आगे मेथ्स के साथ बायोलॉजी विषय का चयन कर इंजीनयरिंग की ओर अपना प्रथम लक्ष्य रखेंगी, साथ ही बताया कि उन्हे सोश्यल वर्क करना अच्छा लगता है।
विकास खंड का गायत्री विद्यालय रंभापुर का परिणाम शत प्रतिशत
विकासखंड मेघनगर के रंभापुर का गायत्री विद्यालय का परिणाम विगत 5 वर्षो से शत प्रतिशत रहा है और इस वर्ष भी यहां का परिणाम शत प्रतिशत रहा। नगर के उत्कृष्ट विद्यालय का परिणाम पिछले एक दशक मे सर्वाधिक रहा परीक्षा प्रभारी एके गुप्ता से प्राप्त जानकारीनुसार कुल 51 विद्यार्थियो मे से 46 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये इस प्रकार विद्यालय का परिणाम 90 प्रतिशत रहा, वहीं नगर के मॉडल विद्यालय का परिणाम 66 प्रतिशत रहा तो नगर की कन्या उमा वि का परिणाम 81 प्रतिशत रहा। नगर के संत अर्नोल्ड स्कूल के अध्यापक जितेन्द्र केथवास ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम 90.3 प्रतिशत रहा। विद्यालय में कक्षा 10 वीं में दर्ज कुल 31 में से 22 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में 06 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए एवं 03 विद्यार्थियो को पूरक का सामना करना पडा। विद्यालय की प्रगति वैरागी ने 93.8 प्रतिशत अंक अर्जित किये, तो वहीं स्नेहा केथवास ने 88 प्रतिशत, यश मसीह ने 87.5 प्रतिशत, गौरव प्रजापत ने 83.6 प्रतिशत एवं श्रेया जैन ने 83 प्रतिशत एवं संस्कार शर्मा ने 82.16 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय एवं नगर को गौरवान्वित किया है।
नगर का गौरव बढ़ाने पर दी बधाई
नगर का गौरव बढाने वाले इन विद्यार्थियों को नगर परिषद अध्यक्षा ज्योति नटवर बामनिया, उपाध्यक्षा आसमां शेख, जनपद अध्यक्षा सुशीला प्रेमसिंह भाबर, तहसीलदार केएस गौतम विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीएन शर्मा, कन्या विद्यालय प्राचार्य जीएस देवहरे, संत अर्नोल्ड प्राचार्य फादर पायस, समाजसेवी सुरेशचंद्र जैन, पूर्व जनपद सदस्या प्रेमलता भट्ट, पार्षद अनूप भंडारी, भूपेश भानपुरिया, रोटरी क्लब अध्यक्ष भरत मिस्त्री, विनोद बाफना, पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रकाश भंडारी, उपाध्यक्ष रजत कावडिया, महासचिव पंकज बडौला, भूपेन्द्र बरमंडलिया, रहीम शैरानी, युवा कवि एवं साहित्यकार निसार रंभापुरी सहित नगर के विविध संगठनो और विद्यालयीन परिवार ने बधाई दी।

 नम्रता का मुंह मीठा करवाते परिजन।
नम्रता का मुंह मीठा करवाते परिजन।

————–

Leave A Reply

Your email address will not be published.