महू जिला संघठन मंत्री का दायित्व संभालेंगे प्रकाश परमार

- Advertisement -

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नवीन प्रांत मालवा प्रांत के प्रथम अभ्यास वर्ग उज्जैन विभाग के नागदा में 21 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित किया गया। जहाँ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व के साथ साथ नई जिम्मेदारियों सौंपी गयी। जिसमें थांदला क्षेत्र के ग्राम सागवा के निवासी प्रकाश परमार को मालवा प्रान्त के महू जिला संघटन मंत्री बनाया गया। अब नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रकाश वर्ष 2015 से परिषद से जुड़े तब से ही संघ से निरंतर जुड़े रहे औऱ परिषद का कार्य करते रहे। ग्रह क्षेत्र में अमृत महोत्सव कार्यक्रम, कोरोना मुक्ति अभियान ऐसे कार्यक्रमों के प्रमुख रहते हुए खवासा क्षेत्र में परिषद को मज़बूती प्रदान की औऱ कार्य किया औऱ परिषद के अनेकों कार्यक्रम आयोजित कराए। प्रकाश ने अरबिंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर से बीएससी नर्सिंग किया है व वर्तमान वैटनरी में अध्ययनरत है। राष्ट्रवादी विचारधारा से ओत प्रेत प्रकाश परमार अब परिषद में अपना प्रकाश फैला रहे है।