खेल मैदान पर क्रिकेट न खेलने की बात को लेकर हुए विवाद ने लिया बड़ा रूप; मामला पहुंचा थाने में..

- Advertisement -

नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ

कल शाम शहर के किशनपुरी में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के खेल मैदान पर क्रिकेट नहीं खेलने की आपत्ति को लेकर शुरू हुई नोकझोंक रात तक मारपीट एवं पत्थरबाजी में तब्दील हो गई, प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार किशनपुरी क्षेत्र के युवा रोजाना क्रिकेट खेलने पॉलिटेक्निक खेल मैदान पर जाते थे कुछ दिनों से पॉलिटेक्निक छात्रावास में रहने वाले छात्रों को रोजाना क्रिकेट खेलने पर आपत्ति थी एवं रोज नोकझोंक चल रही थी, कल रात पॉलिटेक्निक छात्रावास के कुछ युवा किशन पुरी में आये एवं क्रिकेट खेलने वाले युवाओं से मारपीट की , बीच-बचाव करने आई महिलाओं से भी इन छात्रों द्वारा मारपीट की गई एवं आखिरी में स्थानीय दुकानों पर पत्थरबाजी भी की गई, किशन पुरी के निवासियों द्वारा रात में ही पुलिस कोतवाली झाबुआ में पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है एवं यह आरोप भी लगाए गए हैं कि छात्रावास में रहने वाले छात्र आए दिन किसी न किसी बात पर विवाद उत्पन्न करते हैं।
थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गाडरिया ने बताया
किशनपुरी निवासियों द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों द्वारा मारपीट की शिकायत प्राप्त हुई है, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर भारतीय दंड संहिता अक्षरा सुसाइड की धारा 294, 323, 506 एवं 34 में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया है,जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।