आखिर किसानों की हुई जीत; 5 वर्ष से अधूरी पड़ी पुलिया का कार्य हुआ शुरू …

- Advertisement -

झाबुआ Live डेस्क

5 वर्ष से जो पुलिया अधूरी पड़ी थी अब उसका कार्य शुरू हो चुका हैं। आखिरकार जीत किसानों की हुई।
बता दे कि कल भारतीय किसान यूनियन ने किसानों के साथ मिलकर ग्राम बावड़ी में पुलिया निर्माण को लेकर चक्काजाम कर दिया था, जिसके बाद प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंचे और किसानों की इस समस्या को सुना। इसके बाद अधिकारियों के आश्वासन पर किसानों का आक्रोश शांत हुआ। जब विभाग ने लिखित में दिया कि कल से काम चालू करेंगे तो तब कहीं जाकर चक्का जाम किसानों द्वारा खोला गया था। आज पिछले 5 साल से अधूरी पुलिया का निर्माण काम चालू किया गया, जिससे किसानों की एक बड़ी समस्या का हल हो गया, क्योंकि मानसून सिर पर है ऐसे में अगर बारिश के मौसम में इस रास्ते से किसानों को आने-जाने में बेहद कठिनाई आती, लेकिन अब किसानों को इस परेशानी से नही जूझना पड़ेगा। किसान यूनियन के जिला महामंत्री जितेंद्र पाटीदार ने बताया हक की लड़ाई सब लड़ सकते हैं, जरूरी नहीं कि वह एक नेता बनकर ही लड़ी जा सके। वर्षो से किसानों इस अधूरी पुलिया से कई तरह से परेशानी उठानी पड़ती थी, लेकिन अब नही उठाएंगे। सभी किसानों से उन्होंने अपील की कि सभी एक रहकर हर परेशानी का डटकर मुकाबला करे। बावड़ी गांव से सभी दूसरे किसानों को सीख लेना चाहिए क्योंकि गांव चाहे वह किसी भी दल से जुड़ा हुआ हो लेकिन जब किसान की बात आती है तो सब एक रहते है।