लोकेन्द्र चाणोदिया, बामनिया (झाबुआ)
मध्य प्रदेश शासन द्वारा सामाजिक समरसता और एकजुटता का अलख जगाने के लिये निकली जा रही स्नेह यात्रा जिले के गांव- गांव पहुंचकर सामाजिक समरसता एवं एकता का संदेश दे रही है। यात्रा में राज्य अतिथि का दर्जा प्राप्त परम पूज्य महामंडलेश्वर 1008 आचार्य स्वामी श्री प्रणवानंद सरस्वतीजी महाराज, , गायत्री परिवार अपने आशीर्वचन देकर समाज में प्रेम, सौहार्द एवं समरसता का भाव जगा रहे है।
