बच्चों ने सीखे थर्ड आई एक्टीवेशन के गुर

- Advertisement -

6झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
सोमवार को महाशय धर्मपाल एमडीएच दयांनद आर्य विद्या निकेतन स्कूल द्वारा एक विशेष पहल की गई। स्कूल में थर्ड आई एक्टीवेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें ट्रेनरों द्वारा बच्चों को थर्ड आई एक्टीवेशन यानिकी आंखे बंदकर वस्तुओं को जानना महसूस करना होता है। इसके बारे में जानकारियां दी गई, प्रशिक्षक रीमा ने बताया कि इस एक्टीवीटी से बच्चों में बउेिक विकास होता है। पांचों इंद्रियों जैसे- देखना, सुनना, स्पर्श करना, स्वाद लेना, सूंघना को सक्रिय और विकसित करती है। इस एक्टीविटी में बच्चा बंद आंखों के साथ मेडीटीव जिनियस में प्रवेश करता है, जिससे दिमाग अधिकतम कार्य करता और बच्चों की छठी इंद्री भी जाग्रत होती है और स्मरण, एकाग्रता, आत्मविश्वास और रचनात्मक विकसित होती है। आयङ्क्षजन के दौरान ट्रेनरों द्वारा आंख पर पट्टी बांधकर थर्ड आई के द्वारा नोट को पहचाना, शर्ट के कलर को पहचाना, बच्चों के खड़े रहने के तरीके को पहचना आदि की पहचान की। ट्रेनरों की टीम में रीमा शाह, राघव नागर, नीलेश धाकड़ और छात्र धीरज सोनी अपने कौशल का प्रदर्शन किया। स्वागत स्कूल के धर्मवीर शास्त्री, मधु परिहार आदि द्वारा किया गया। संचालन और आभार प्राचार्य प्रवीण अत्रे ने माना। इस दौरान बड़ी संख्या में पालक और बच्चे और समस्त स्टॉफ उपस्थित था।