आरिफ हुसैन
चंद्रशेखर आजाद नगर| स्थानीय मंडी ग्राउंड में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत् जिलेभर से आएं टीबी मरीजों को पोषण आहार पैकेट का वितरण म.प्र.वन विकास मंडल अध्यक्ष माधौंसिंह डावर के सौजन्य से अतिथियों द्वारा किया गया| इस अवसर पर वन विकास मंडल अध्यक्ष माधौसिंह डावर ने कहा कि देश में टीबी के रोग के मुख्य कारण को देश के प्रधानमंत्री ने जाना कि घरों में ईधन के रूप में जलने वाले चूल्हे का धुंआ जिसका मुख्य कारण हैं |इसी के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहनों के लिये खाना बनाने लिये ईधन के रूप में उज्ज्वला योजना के तहत् गैस कनेक्शन के साथ गैस टंकी मुफ्त देना शुरू किया|इसी से आज भयानक टीबी जैसी बीमारी पर नियंत्रण हुआ हैं|वन मंडल अध्यक्ष डावर ने अपने उद्बोधन में शासन की लाडली बहना के साथ-साथ अनेक योजनाओं का बखान किया|

इस अवसर पर गुजरात के प्रवासी भाजपा विधायक रमेशभाई कटारा ने भी संबोधित करते हुवे कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार में महिलाओं हितैषी सरकार हैं, बिना सहकार,नहीं उद्धार| भाजपा जिला अध्यक्ष मकू परवाल ने कहा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने महिलाओं के लिये लाड़ली बहना योजना शुरू कि जिसमें जिन बहनों ने अभी तक पंजीयन नहीं करवाया वे अनिवार्यतः अपना पंजीयन करवाएं|
