टीबी रोगियों को पोषण आहार के पैकेट वितरण किए, मंडी प्रांगण में हुआ कार्यक्रम

0

आरिफ हुसैन

चंद्रशेखर आजाद नगर| स्थानीय मंडी ग्राउंड में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत् जिलेभर से आएं टीबी मरीजों को पोषण आहार पैकेट का वितरण म.प्र.वन विकास मंडल अध्यक्ष माधौंसिंह डावर के सौजन्य से अतिथियों द्वारा किया गया| इस अवसर पर वन विकास मंडल अध्यक्ष माधौसिंह डावर ने कहा कि देश में टीबी के रोग के मुख्य कारण को देश के प्रधानमंत्री ने जाना कि घरों में ईधन के रूप में जलने वाले चूल्हे का धुंआ जिसका मुख्य कारण हैं |इसी के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहनों के लिये खाना बनाने लिये ईधन के रूप में उज्ज्वला योजना के तहत् गैस कनेक्शन के साथ गैस टंकी मुफ्त देना शुरू किया|इसी से आज भयानक टीबी जैसी बीमारी पर नियंत्रण हुआ हैं|वन मंडल अध्यक्ष डावर ने अपने उद्बोधन में शासन की लाडली बहना के साथ-साथ अनेक योजनाओं का बखान किया| 

इस अवसर पर गुजरात के प्रवासी भाजपा विधायक रमेशभाई कटारा ने भी संबोधित करते हुवे कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार में महिलाओं हितैषी सरकार हैं, बिना सहकार,नहीं उद्धार| भाजपा जिला अध्यक्ष मकू परवाल ने कहा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने महिलाओं के लिये लाड़ली बहना योजना शुरू कि जिसमें जिन बहनों ने अभी तक पंजीयन नहीं करवाया वे अनिवार्यतः अपना पंजीयन करवाएं|

इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी संतोष सोलंकी ने बताया शासन व विभागीय कर्मचारी व अधिकारियों के प्रयास से जिले में टीबी के रोगी की मृत्यु दर 9 प्रतिशत से घटकर 4 प्रतिशत हो गई हैं| कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर के साथ मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश वन विकास निगम अध्यक्ष दर्जा कैबिनेट मंत्री  माधौंसिंह डावर,प्रवासी भाजपा विधायक रमेश कटारा,भाजपा जिला अध्यक्ष मकू परवाल,विधानसभा राकेश अग्रवाल,संयोजक दीपक चौहान,नपा अध्यक्ष निर्मला डावर, उपाध्यक्ष नारायणलाल अरोडा़,भाजपा पिछडा़ वर्ग मोर्चा अध्यक्ष अजय जायसवाल,महिला जिलाध्यक्ष भावना नागर, मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला, हिमसिंह बारिया, भाजपा जिला महामंत्री हुजैफा असद, प्रशासन की ओर से एसडीएम एसआर यादव, जिला क्षय अधिकारी संतोष सोलंकी, तहसीलदार जितेन्द्रसिंह तोमर, नायब तहसीलदार रानू माल, जनपद सीईओ रविन्द्र गुप्ता, सीबीएमओ डॉक्टर एमएल चौपडा, थाना प्रभारी गोपाल परमार सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी, अधिकारी, आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हेमेन्द्र गुप्ता ने किया आभार सीबीएमओ डॉक्टर एमएल चौपडा़ ने  माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.