शासकीय महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान व पौधारोपण  कार्यक्रम

- Advertisement -

चंद्रशेखर आजाद नगर। शासकीय महाविद्यालय भाबरा  (चन्द्र शेखर आजाद नगर) में राष्ट्रीय सेवा योजना  इकाई द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश ‘ के अंतगर्त कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान कार्यक्रम हुआ | 

जिसके अंतगर्त संबोधित करते हुये संस्था के प्राचार्य  डाॅ. एस. एस. डोडवे ने कहा कि कारगिल विजय में जिन शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस मातृभूमि की रक्षा की उस मातृभूमि के  संवर्धन के लिए पौधारोपण जरूरी है | प्रशासनिक अधिकारी  प्रो.एम.एस. डोडवा ने कारगिल विजय की गाथा को बताया |  महाविद्यालय परिसर में  महाविद्यालयीन स्टाफ व वालंटियर्स ने 75 स्वदेशी पौधे लगाये और उनकी सुरक्षा की शपथ ली | इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ से प्रो . संदीप बामनिया, डाॅ. शुभम चौहान, प्रो दिलीप गरवाल, विजय कुमार अलावे, डाॅ. रेशम बघेल, भरत भूषण मेवार, निलेश परमार, रोशनी भंवर व वालंटियर्स उपस्थित रहे  | कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कमलेश गणावा ने किया | आभार डाॅ. नवनीत सांकला ने माना |