विधायक पटेल ने 15 लाख से अधिक की विद्युत डीपी का किया लोकार्पण

May

आलीराजपुर । क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड कट्ठीवाड़ा अन्तर्गत ग्राम आगलगोटा, फलियमोऊ , आम्बाडबेरी ओर बोकड़िया मे विधायक निधि अंतर्गत 15 लाख से अधिक लागत विद्युत डीपीयों का लोकार्पण किया। इस दौरान ग्रामीणों और कार्यकर्ताओ ने

ने विधायक पटेल का जोरदार स्वागत किया। विधायक पटेल ने ग्राम के बुजुर्गों से पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़कर डीपीयों का लोकार्पण करवाया । वही विधायक पटेल ने बुजुर्गो को फूलमाला पहनाकर शाल-श्रीफल भेटकर सम्मान किया और मिठाई विधायक ने अपने हाथो से खिलाई। विधायक पटेल ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र मे सिचाई का रकबा बढ़े ओर हर ग्रामीण किसान को विद्युत की सुविधा मिलने पर अपनी खेती को लाभ का धंधा बनाये ओर अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सके। ग्राम मे बिजली के साथ सड़क, पानी, शिक्षा ओर स्वास्थ का भी सुधार होना चाहिए, जिसके लिए मे हर संभव प्रयासरत हु । जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने 15 महीने की कांग्रेस सरकार द्वारा किये गए कार्यो की जानकारी देते हुए बताया की सभी कार्यकर्ता पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए तैयार हो जाए । 2023 मे फिर से कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनेगे ओर क्षेत्र का विकास करेंगे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं सरपंच राजू मसानिया, सरपंच आगलगोटा प्रकाश पटेल, उपसरपंच भावसिंह, कालू सैकड़ा, फलियमोऊ सरपंच रघु भाई ,सरपंच मधु भाई, खुमानभाई , मुकाम भाई , दौलत वास्कले सहित सेकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित थे।