आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आज़ाद नगर
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 योजना के तहत महिला बाल विकास विभाग द्वारा आज़ाद नगर, कट्ठीवाड़ा, सोंडवा अलीराजपुर, जोबट, से बालिकाओं को भ्रमण किया जा रहा। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव 2 मई से प्रारंभ हो गया है जो कि 11 मई तक आयोजित किया जाएगा। इस उत्सव के तहत अलग – अलग तारीखों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इन कार्यक्रमों में आंगनवाड़ी, पंचायत, सेक्टर स्तर पर कार्यक्रम हो रहे हैं। इस लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का उद्देश्य बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा, मनोरंजन, मार्गदर्शन, संवाद एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए जन जागरूकता लाना है।
