बायपास निर्माण के विरोध में चार गांव के ग्रामीण बैठे धरने पर

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

NH 56 हाईवे का निर्माण शुरू होने से पहले बायपास को लेकर बड़ा भावटा, पोची ईमली, बिलझर, कल्यावाव ग्राम के लोग एसडीएम कार्यालय पर धरना दे रहे है। दो माह में यह दूसरा मौका है जब ग्रामीण बाईपास निर्माण को लेकर धरना दे रहे हैं।

ग्रामीणों की मांग है कि बायपास ग्रामीणों से निकलने की बजाय नगर से निकला जाए ताकि किसानों के खेत व पेड़ मकान बायपास निकलने से किसानों का नुकसान होगा। जिससे परिवार का पालन पोषण कर गुजरा होता है। गौर तलब है कि जयस ने बाईपास निर्माण को लेकर आरटीआई लगाई थी जिसमें पूछा गया था कि प्रशासन ने बाईपास निर्माण निरस्त किया है या नहीं। लेकिन अब तक इसका जवाब नहीं मिला है। इसके चलते ग्रामीणों ने धरना शुरू किया है। धरना प्रदर्शन में जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश और मुकेश रावत भी शामिल हुए।