चन्द्रशेखर आजाद की जन्म स्थली की माटी और जल लेने पहुंची बाइक रैली

- Advertisement -

आरीफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

स्वाधीनता के अमृत वर्ष पर स्वाधीनता संग्राम के युवा अग्रदूत रहे अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 116वीं जन्म जयंती के अवसर पर उनके योगदान का स्मरण करते हुए 22 जुलाई को अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्म स्थली चन्द्रशेखर आजाद नगर से कलश में पवित्र माटी और जल संग्रहित के लिए सुबह 9 बजे बाइक रैली आज़ाद नगर पहुचीं।

आज़ाद स्मृति मंदिर से कलेक्टर राघवेंद्र सिंह व एसपी मनोज कुमार सिंह, एसडीएम किरण आंजना, अध्यक्ष निर्मला डावर ने कलश में पवित्र माटी और जल भरते हुए। बाइक रैली भोपाल से आज़ाद नगर सबेरे 9 बजे अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जन्मभूमि पर पहुचे आज़ाद ग्राउंड पहुचते ही कलेक्टर राघवेंद्रसिंह, एसपी मनोज कुमार सिंह फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। एसडीएम किरण आंजना, तहसीलदार जितेंद्र तोमर, सीएमओ इकबाल मनिहार, थाना प्रभारी विजय देवड़ा।

इन जनप्रतिनिधियों ने पुष्प माला  से स्वागत कर सभा को संबोधित किया

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नागरसिंह चौहान, पूर्व विधायक माधौसिंह डावर, भाजपा जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराला, जिला पंचयात सदस्य अनिता नागरसिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला डावर मोजूद रहे।

कलेक्टर व एसपी ने हरी झंडी दिखाई

बाइक रैली को सुबह 10 बजे जो भोपाल के लिए रवाना हुए। बाइक रैली उदयगढ से होते हुए झाबुआ, राजगढ, धार, इन्दौर व्हाया बेटमा  देवास, आष्टा, सीहोर से भोपाल पहुंचेगी। 23 जुलाई अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद जन्म जयंती पर कलश को भोपाल स्थित शौर्य स्मारक में स्थापित किया जाएगा। उक्त कलश स्थापना समारोह के साक्षी प्रदेशभर के युवा यूथ महा पंचायत के माध्यम से साक्षी बनेंगे। यूथ पंचायत को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान संबोधित करेंगे।