कलेक्टर के प्रयास रंग लाए, अब नए भवन में रहकर पढ़ेगी 490 छात्राएं

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आजाद नगर

आलीराजपुर कलेक्टर राघवेंद्रसिंह के प्रयासों से  ग्राम संदा में कन्या शिक्षा परिसर के नए भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होते ही कक्षा 6 टी से कक्षा 12 वी तक की कुल 490 छात्राओ को कन्या शिक्षा परिसर में शिफ्ट किया गया। जिसका निर्माण कार्य वर्ष 2016 में प्रारंभ हुआ था। 

आज बुधवार को कलेक्टर राघवेंद्र सिंह व एसी जानकी यादव ने ग्राम संदा में कन्या शिक्षा परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान आवास निर्माण कार्य को लेकर कलेक्टर ने 31 अगस्त तक पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मौजूद खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कोरी, कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य व बीआरसी राजेन्द्र बैरागी ने बताया कि कक्षा 6 टी से 12 वी तक कि छात्राओं को नए भवन में सिप्ट किया गया। नए भवन में शिक्षक स्टाफ क्वाटर के साथ होस्टल बिल्डिंग व विथ स्कूल भवन का निर्माण कार्य कुल 27 करोड़ की लागत से बनाया गया। पीआईयू सबइंजीनियर मगन सिंह मेड़ा, कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट संदीप भदौरिया मोजूद रहे।