आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता को स्मोर्ट फोन का वितरण किया

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

महिला एवं बाल विकास परियोजना  आजाद नगर में परियोजना अन्तर्गत कार्यरत आंगनवाडी कार्यकर्ता और मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता को स्मार्ट मोबाईल फोन का वितरण किया गया।  कार्यक्रम का शुभारम मुख्य अतिथि  पूर्व विधायक व सांसद प्रतिनिधि माधौसिंह डावर एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष इन्दरसिंह डावर जनपद अध्यक्ष द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलीत कर किया गया । 

परियोजना अधिकारी मुकेश भुरिया द्वारा स्मार्ट फोन के उपयोग से संबंधित विस्तृत जानकारी से अतिथियों को अवगत कराया जिसमें कार्यकर्ता द्वारा सम्पर्क एप्प के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराना, पुरक पोषण आहार की मांग करना एवं बच्चों को वितरण करना, कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित करं इन्ट्री करना, मासिक प्रगति रिपोर्ट की इन्ट्री करना, वार्षिक प्रगति रिपोर्ट की इन्ट्री करना, गृह भम्रण, हितग्राही पंजीयन, बाल विकास निगरानी मासिक वजन पोषण ट्रेकर के माध्यम से बच्चों व गर्भवती धात्री महिलाओं के समग्र एवं आधार की इन्ट्री करना, आधार सत्यापन करना आदि कार्य मोबाईल के माध्यम से किया जाना है । जनपद अध्यक्ष इन्दरसिंह डावर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित आंगनवाडी का संचालन करना एवं पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने कि बात कही। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व सांसद प्रतिनिधि माधौसिंह डावर द्वारा आंनगवाडी कार्यकताओं को पूरी निष्ठा से अपने कार्य का निर्वाहन करने व समूह द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों में नियमित नाश्ता , भोजन प्रदाय करने के निर्देश दिये साथ ही जिन समूहों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रे में नाश्ता, भोजन नही दिया जाता है । ऐसे समूह की सूचना परियोजना अधिकारी को तत्काल देवे ताकि उनके विरूद्ध कार्यवाही की जावें। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माधौसिंह डावर, जनपद अध्यक्ष इन्दरसिंह डावर, जनपद सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, परियोजना अधिकारी मुकेश भूरिया, पर्यवेक्षक किरण गणावा, सविता मण्डलोई, पिंजारी सस्तिया, मेरी चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार कनेश द्वारा किया गया ।