आरीफ हुसैन@चंद्रशेखर आज़ाद नगर
नगर में कुछ महीनों पहले करीब 63 लाख की लागत से बनाया गया सीसी रोड अभी से उखड़ने लगा है। इससे साफ पता चलता है कि निर्माण करने वाले ठेकेदार ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है। हालत यह है कि सड़क की गिट्टी भी दिखने लगी है। लिहाजा ज्यादा दिन यह वाहनों का भार उठा नहीं पाएगा।
मेसर्स देदाराम कंस्ट्रक्शन फर्म द्वारा लाखों की लागत से सीसी रोड का निर्माण कार्य किया गया था। लेकिन अब यह रोड लोगों की सुविधा की बजाए परेशानी का कारण बन रहा है। क्योंकि यहां पर बिगड़ती सड़क की हालत के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। गुणवत्ता युक्त कार्य नहीं करने से मार्ग कुछ महीनों में उखड़ गया है। उक्त मार्ग अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की स्मृति मंदिर के समीप बना हुआ है। ऐसे में यहां बाहर से भी लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
