विश्व रक्तदान दिवस पर टीम रक्तदूत ने निकाली जागरूकता वाहन रैली

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में अलीराजपुर जिले की टीम रक्तदुत ने स्थानीय सहयोग गार्डन से नगर के प्रमुख मार्गों से जन जागरूकता वाहन रैली निकाली। इस रैली का उद्देश्य जन सामान्य को रक्तदान के प्रति जागरूक करना था।
उल्लेखनीय है, कि टीम रक्तदुत के सदस्य विगत कई वर्षों से रक्तदान के लिए अलीराजपुर जिले में सतत प्रयास करते आ रहे है, और लोगो को भी रक्तदान के प्रति जागरूक कर रहे है। टीम के प्रयासों से किसी भी जरूरत मंद को तत्काल रक्त उपलब्ध हो जाता है। वर्तमान समय में अलीराजपुर के साथ साथ जोबट, खट्टाली, नानपुर, आम्बुआ आदि क्षेत्रों में भी टीम के सदस्य सक्रियता के साथ काम कर रहे है। किसी व्यक्ति का जन्मदिन हो या किसी मृतक की पगड़ी की रस्म हो ये टीम ऐसे मौको पर परिवार को समझा कर रक्तदान शिविर का आयोजन करवा के इन रस्मो को यादगार बनवा देते है। इस टीम की मेहनत और लगन देख कर कई लोग टीम में सदस्य के रूप में जुड़ते जा रहे है, और लगातार जरूरत मंदो के लिए रक्तदान कर रहे है। आज की वाहन रैली को जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक के सी. गुप्ता व सहयोग संस्था के संरक्षक कैलाश कमेडिया ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रक्तदान महादान व भारत माता की जय के नारे लगाते हुए रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सहयोग गार्डन पर समाप्त हुई, तत्पश्चात आगामी कार्ययोजना के लिए टीम की बैठक हुई। बैठक में टीम रक्तदुत के अभी सदस्यों ने अपना परिचय दिया व आगामी योजना पर चर्चा की। डॉ प्रमेय रेवड़ियां ने बताया कि बहुत ही जल्द टीम रक्तदुत का रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा, सदस्यों से सदस्यता शुक्ल भी लिया जायेगा और सभी सदस्यों को किट भी दिया जाएगा। बैठक को अश्विन नागर, सुरेश मुनिया, दीपक दीक्षित, दिलीप पंवार, कादु सिंह डोडवे, तरुण राठौड़, नितेश अलावा, मोहन कलेश, विनय जायसवाल आदि ने संबोधित किया। बैठक का संचालन प्रदीप क्षीरसागर ने किया व आभार प्रदर्शन आशीष शर्मा ने किया।