5 दिन पूर्व ही नौतपा ने दी दस्तक, गर्मी उमस से लोग परेशान, रोजेदारों की कड़ी परीक्षा

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
विगत कुछ दिनों से क्षेत्र में हल्की ठंडी हवा के कारण गर्मी से कुछ राहत मिलती लग रही थी आगामी 25 मई से नौतपा प्रारंभ होने जा रहा है जिसमें तेज गर्मी पड़ती है तथा नौतपा के कुछ समय बाद ही वर्षा की संभावना बढ़ जाती है इस वर्ष नौतपा के पूर्व ही 20 मई से अचानक तेज गर्मी तथा उमस ने नौतपा की तपिश का एहसास कराना प्रारंभ कर दिया है। जानकारी के अनुसार ग्रीष्म ऋतु में मई माह के अंतिम सप्ताह में या जून माह के प्रथम सप्ताह में नौतपा प्रारंभ होता है जिसमें भयंकर रूप से 9 दिनों तक गर्मी पड़ती है तेज धूप तथा लू से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। इस वर्ष 25 मई से नौतपा प्रारंभ हो रहा है। मगर इसके पूर्व ही 20 मई से ही तेज गर्मी लू आदि चलने लगी है जिस कारण 5 दिन पूर्व ही नौतपा का एहसास होने लगा है। क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। इस तेज गर्मी में मुस्लिम तथा बोहरा जमात के रमजान माह के रोजेदारों की मुसीबत बढ़ी है या यूं कहे कि उनकी कठिन परीक्षा हो रही है बावजूद रोजेदार रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में जुटे हैं।
)