एसडीएम ने किया छात्रावासों का निरीक्षण, अधीक्षकों को लगाई फटकार

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान( बबलु) की रिपोर्ट

चशे आजाद नगर एसड़ीएम राजेश मेहता ने  शुक्रवार को क्षैत्र की बालक छात्रावास व कन्या आश्रम का आकस्मिक निरीक्षण कर अधीक्षक को फटकार लगाकर आवश्यक कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। वही व्यवस्था आने वाले समय मे ठीक नहीं पाई गई तो कड़ी कार्यवाई करने करने की बात कहीं ।आजाद नगर के बालक छात्रावास सेजावाड़ा मे शोचालय की सफाई करने को लेकर फटकार लगाई ।वही एकलव्य विद्यालय सेजावाड़ा मे परिषद् की साफ सफाई के निर्देश दिये। कन्या शिक्षा परिषद सेजावाड़ा मे स्वास्थ्य परीक्षण व कन्या आश्रम सेजावाड़ा मे छात्रो के कमरों की लाईट व्यवस्था के सख्त निर्देश दिए। एसड़ीएम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरझर का भी निरीक्षण किया जिसमें ओपीडी का रजिस्टर व जननी एक्सप्रेस का रजिस्टर देखा । वह बालक छात्रावास बरझर की व्यवस्था देखकर प्रसन्नता जाहिर कर निरीक्षण रजिस्टर पर व्यवस्था अच्छी की टीप लिखकर छात्रों को अच्छी पढाई करने के लिये कहा । निरीक्षण के दोरान बीईओ शेखर कुलकर्णी, कन्या हाईस्कुल स्कूल प्रभारी प्राचार्य शेलेन्द शर्मा साथ मे मौजूद थे।