15 अप्रेल तक जमा करनी होगी हज यात्रीयो को राशि

- Advertisement -

अलीराजपुर Live डेस्क के लिऐ फिरोज खान बबलू ।

IMG-20160405-WA0012

“” 15 अप्रेल तक राशी जमा करनी होगी तो 44 किलो से ज्यादा नही ले जा सकेगे हजॅ यात्री “”

मंक्का मदिना शरीफ हजॅ पर जाने को लेकर ऑल इन्ड़ीया सैन्टल हजॅ कमैटी प्राथमिक गाड़लाईन जारी कर दि है । जो इस वषॅ मध्य प्रदैश हजॅ कमेटी से 2708 हजॅ यात्री सितम्बर माह मे रवाना होगे ।

इसके मुताबिक हजॅ यात्रा पर जानै वाले हजॅ यात्री को 44 किलो वैट से ज्यादा नही ले जा सकेगे । प्रत्येक हजॅ यात्री को स्टेड़ड़ साईज के दो सुट कैस स्यम खरिदना होगे । एक सुट केस मे 22 किलो से अधिक नही ले जा सकेगे । इस तरह दो बैग मे 44 किलो वजन अपने साथ ले जा सकेगे ।

15 अप्रेल तक इस वषॅ जाने वालो की पहली किश्त 81 हजार रूपये जमा कराना होगे । बाकी राशी की किश्त जल्द हि हजॅ कमैटी तारीख की सुचना हजॅ यात्रीयो को देगी ।

” हजॅ यात्रा के समय साथ मे इन चीजो पर रहेगी रोक “

हजॅ पर जा रहै हजॅ यात्री अपने साथ नशै कि कोई वस्तु , दवा , राजनेतिक ओटोग्राफ , ज्वलसील साम्रगी , ब्लैड़ , चाकु , पोनोग्राफी आदि ले जाना प्रतिब्धित है । जिस हजॅ यात्री के पास ये प्रतिबन्धित साम्रगी पाई गई तो उसके खिलाफ सऊदी अरब कानुन के अनुशार कायॅवाही की जायेगी ।

फिरोज खान ( बबलु )
लाईव न्युज अलिराजपुर
7879263777