हज यात्रा इस बार ओर हुई महंगी ।

- Advertisement -

अलीराजपुर Live के लिऐ फिरोज खान बबलू की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

images

 अगले साल से इस साल हुआ हजॅ पर जाना महगा , तीन हजारसे ज्यादा अदा करने होगे हजॅ यात्रीयो को अब “”

राज्य हजॅ कमैटी के जरिये हजॅ यात्रा करना भी अब मंहगा होता जा रहा हे । इस बार प्रत्येक हजॅ यात्री को 3 हजार रूपये अधिक खॅच करना पढेगा । गतॅ वषॅ जो लोग हजॅ यात्रा पर गये थै उन्है 1 लाख 77 हजार रूपये खचॅ करना पड़े थै । जबकी इस वषॅ यात्रा पर जाने वालो को 1 लाख 80 हजार या उससे अधिक भी खचॅ करना पड़ सकता है ।

कमैटी के कायॅपालन अधिकारी दाऊद खान ने बताया कि शुल्क जमा करने की तारीख शीघ्र घोषित कर दि जायेगी । हजॅ यात्रीयो की दो केटेगरी रहेगी । एक अजीजिया – दुसरा ग्रीन
उन्होने बताया कि ग्रीन केटेगीरी के हजॅ यात्रीयो का शुल्क अधिक होगा । इसकी वजह यह है कि इस केटैगरी के हजॅ यात्रीयो को हजॅ प्रमुख स्थल हरम शरीफ से महज 1500 मीटर की दुरी पर ठहराया जायेगा । अजीजिया केटेगरी के हजॅ यात्रीयो को 8 से 10 किलो मिटर की दुरी पर ठहरने कि व्यवस्था रहैगी ।