स्वच्छ भारत मिशन अभियान में विधायक ने ग्राम को दी कचरा गाडिय़ां

- Advertisement -

फिरोज खान की यह खास रिपोर्ट-
स्वच्छ भारत मिशन अभियान को लेकर रविवार को बरझर में विधायक व जिला पंचायत सीईओ की विशेष उपस्थित मे संदेश रेली छात्र-छात्राएं व ग्रामीणों के द्वारा निकाली गई थी। इस अवसर पर बरझर में विधायक माधोसिंह ङावर ने पत्रकारों की मांग पर जब तक नई कचरा गाड़ी की व्यवस्था पंचायत के पास नहीं हो जाती तब तक बरझर में कचरा गाड़ी की एक दिन में वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही थी। विधायक के आश्वासन के बाद मात्र एक दिन मे कचरा गाड़ी की व्यवस्था कर दी गई। ग्राम उपसरपंच हिमसिंग बारिया ने कहा कि विधायक के प्रयास से गाड़ी आ गई है और एक सप्ताह में नई कचरा गाड़ी लाने का प्रयास करेंगे। जब तक ये कचरा गाड़ी वार्ड नंबर नं 1, 2, एवं 3 में आज मंगलवार से सवेरे 7 बजे से लाउडस्पीकर के तेज आवाज के साथ मोहल्लों में कचरा लेने जाएगी। गाड़़ी में लाउडस्पीकर में गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल की धुन बजेगी। साथ ही पूरे गांव का कचरा सामलाकुंड की सरकारी जमीन मे फेंकने की भी व्यवस्था की है। ग्राम उपसरपंच ने कहा कि हर एक परिवार को एक डस्टबिन भी ग्राम पंचायत बरझर द्वारा देने की बात कही। साथ ही बारिया ने कहा की यदी नाली सफाई के लिये सफाई कमी वार्ड में नहीं सफाई करता है तो मुझे तत्काल मोबइल 9630944813 पर सम्पर्क करे ताकी सफाईकर्मी का पहुंचाकर सफाई करवा सकूं।