स्वच्छता को लेकर नगर परिषद ने लगाए डस्टबिन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर परिषद पेटलावद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए प्रयास तेज कर दिए है। नगर के मुख्य चौराहों पर दो तरह के डस्टबिन लगाए है, जिनमें से एक में सूखा व दूसरे में गीला कचरा फेंकने का कहा गया है। नगर में विभिन्न प्रकार के सफाई अभियान चलाकर नगर को इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में स्थान दिलाने के प्रयास किए जा रहे है। नगर में आयोजित मेले को भी इसी आधार पर तैयार किया गया था जहां आमजन तक स्वच्छता का संदेश पहुंचे और नागरिकों को स्वच्छता की दिशा में जागरूक किया जा सके। नप अध्यक्ष मनोहर भटेवरा ने बताया कि परिषद द्वारा प्रयास किए जा रहे है कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जाए। इसमें नागरिकों का भी सहयोग अपेक्षित है। नगर को स्वच्छ रखने के लिए विभिन्न चौराहो पर डस्टबिन लगाए गए है जिनमें नागरिक कचरा डाले तथा नगर को स्वच्छ रखे।