पुलिस थाने में आयोजित हुई बैठक; कोविड से बचाव की व गांव में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम व शादियां नहीं करने की दी गई समझाईश

0

योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा

आज थाना सोंडवा पर S.D.O.P. , तहसीलदार , डॉक्टर नितेश भूरिया एव B.M.O. तथा थाना प्रभारी की उपस्थिति में कोवीड- 19 महामारी को रोकने तथा ग्रामीणो लोगो को अधिक से अधिक वैक्सीन लगाए जाने हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जन अभियान परिषद तथा ग्राम रक्षा समिति के सदस्य वह क्षेत्र के गणमान्य नागरिक चौकीदार पटेल तड़वी उपस्थित रहे डॉ भूरिया तथा S.D.O.P,B.M.O द्वारा मानव शरीर में होने वाले कोरोना महामारी के लक्षणों के बारे में विस्तार से समझ दी गई तथा शरीर में कोरोना बीमारी के लक्षण पाए जाने पर तुरंत स्थानीय शासकीय अस्पताल में जाकर जांच कराने की समझ दी गई तथा वैक्सीन के संबंध में फैली अफवाह को गलत बताया गया तथा उपस्थित लोगों को समझ दी गई कि वे अपने गांव फलियां में जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने को प्रेरित करें तथा समझ दे कि करोना बीमारी से केवल वैक्सीन लगा कर ही बचा जा सकता है तथा अपने गांव में आने वाली स्वास्थ्य टीम को पूर्ण सहयोग प्रदान करें ताकि गांव में शत प्रतिशत वैक्सीन लगाया जा सके तथा गांव में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम/ शादियां नहीं करने की समझ दी गई तथा सभी लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग ,का पालन करने और बार-बार साबुन से हाथ धोने और सैनिटाइजर का उपयोग कर करने की समझ दी गई जिससे कि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.