सोंडवा ब्लाक के 65 गांवों में होंगे कोविड-19 रिलीफ कार्यक्रम,  ग्रामीणों को स्क्रीनिंग कर टीकाकरण के बताए फायदे

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
जिले के सोंडवा ब्लॉक में मां नर्मदा के किनारे बसे 65 ग्राम गांव में मैं कोविड.19 से बचने एवं फिलिप सामग्री वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम बोरखला में किया गया। कार्यक्रम में निरोग वेलफेयर सोसाइटी के डॉक्टर सौरभ मारु एवं आदिवासी विकास मोर्चा के राष्ट्रीय सलाहकार, एडीपीओ सरदारपुर जिला धार भंगूसिंह रावत मौजूद थे। इस दौरान इन रैम फाउंडेशन के सहयोग से चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत ग्रामीण जनों से चर्चा की गई। चर्चा में ग्रामीण जनों को बताया गया कि कोरोना नामक महामारी जो पूरे देश में फैली है जिसके लक्षण सर्दी खांसी और बुखार है जिससे बचने के लिए हमें भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से पहले हमें मुंह तथा नाक को मास्क तथा किसी कपड़े से ढक कर रखने की सलाह दी और सर्दी खासी खांसी और बुखार होने पर घबराए नहीं और नहीं छुपाए अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर कोरोना की जांच कराने की सलाह दी गई। मोर्चा के राष्ट्रीय सलाहकार भंगू सिंह रावत ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना जैसी महामारी के बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीकाकरण कराना आवश्यक है। टीकाकरण कराने के पश्चात ग्रामीण जनों को बताया कि उन्हें कोराना नामक बीमारी से बचाव में कारगर साबित हो रहा है और 90 फीसदी वैक्सीन कारगर साबित हुई है। चर्चा के दौरान ग्राम बोरखला के करीब 50 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसके अतिरिक्त ग्रामीण जनों से जैविक खेती करने और घर में उपयोगी बर्तन में मिट्टी के बर्तन उपयोग करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में आदिवासी विकास मोर्चा के सदस्य भगत सिंह सस्तिया, रिलीफ कार्यक्रम पर वालंटियर सरदार सत्या, पूजा स्माल जमरा, जितेंद्र,दिनेश सोलंकी, प्रताप सोलंकी,रमेश आदि उपस्थित थे। आदिवासी विकास मोर्चा पदाधिकारियों ने बताया कि मोर्चा द्वारा के आगामी 1 सप्ताह के पश्चात जोबट विकासखंड के करीब 20 ग्रामों में कोविड-19 रिलीज कार्यक्रम किया जाने वाला है।इसके अतिरिक्त ग्रामीण जनों ने चर्चा के दौरान सरकारी सोसायटी के द्वारा दिए जाने वाले राहत सामग्री अनाज नहीं मिलने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिकारी से चर्चा के कर इस समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया गया।