सेन समाज ने हेयर पार्लर की दुकानें खुलवाने को लेकर कलेक्टर से लगाई गुहार, एसडीएम मंडलोई को सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

देश मे लाक डाउन को 60 दिन पूरे हो गये है, ओर कोरोना को देखते हूए केन्द्र सरकार ने लाकडाउन को 31मई तक ओर आगे बढा दिया है। इस लाक डाउन मे सेलून संचालकों ने राज्य सरकार ओर केन्द्र सरकार के आदेश का पालन करते हुए अपनी दूकाने बंद कर सरकार का साथ दिया। मगर अब इन सेलून संचालकों की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चूकी है, की परिवार चलाना मुश्किल हो चूका है । अब सैलून संचालक अपनी दूकान ओर मकानो का किराया भी नही दे पा रहें हैं। जिसके कारण ये कर्ज मे डूब रहे है। इसी को लेकर आज आलिराजपूर सेन समाज के जिला अध्यक्ष नवीन सेन अपने समाज के लोगो के साथ कलेक्टर से मिलने पहुंचे। जहाँ अलीराजपुर एसडीएम विजय मण्डलोई को आवेदन देकर दूकान खोलने की अनूमति मांगी तथा प्रशासन की गाइडलाइन अनुसार हेयर सैलून खोलने हेतु ज्ञापन सौपा।

क्या है ज्ञापन में

हेयर सैलून व्यवसायियों ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौपा, जिसकी प्रति मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री को भी मेल की गई हैं। ज्ञापन में बताया गया कि ‘हेयर सैलून’ व्यवसाय पर आश्रित ‘सेन समाज’ का बड़ा तबका लॉक डाउन का अक्षरशः पालन करते हुए पिछले दो महीने में आर्थिक रूप से काफ़ी कमजोर हो गया हैं। आलीराजपुर जिला ग्रीन झोन में हैं। अलिराजपुर जिले में हेयर सेलून की दुकान खोलनें की अनुमति सशर्त प्रदान की जा सकती हैं। वही कुछ राज्यो के ग्रीन झोन जिलों में इस तरह की अनुमति दी भी गई हैं।ज्ञापन में मांग की गई कि ‘सेन समाज’ के बंधु मान सम्मान के साथ मेहनत व सेवा कर पेट पूजा की व्यवस्था करने हेतु अपने सेलून व्यवसाय को खोल सके, साथ ही वे प्रशासन द्वारा निर्देशित आवश्यक सुरक्षा मापदंडों का अपने हेयर सेलून’ पर पालन करने हेतु प्रतिबद्ध रहेंगे। उक्त ज्ञापन एसडीएम विजय मंडलोई को सेन समाज अध्यक्ष नवीन सेन ने दिया इस अवसर पर कुछ पदाधिकारी साथी मौजूद थे।