सीसी रोड व पुल निर्माण कार्य अधूरा होने से स्कूली छात्र-छात्राएं हो रहे गिरकर घायल

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
खंडवा-बड़ौदा रोड स्कूल मार्ग से जाने वाले सीसी रोड और उस पर पडऩे वाला पुल पर अधूरा निर्माण होने से स्कूली बच्चों को आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार होकर घायल हो रहे है। बताया जाता है कि साईं मंदिर के पीछे पडऩे वाले सीसी रोड का निर्माण 2 वर्ष पहले होना था जो आज तक अधूरा पड़ा हुआ है और छात्रों के लिए जान जोखिम का रास्ता बना हुआ है इस सीसी रोड की कीमत लगभग 7 लाख 66 हजार बताई जा रही है जो कि आज तक नहीं पूर्ण हो पाएगी। जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं और यहां से गुजरने वाले स्कूली छात्र-छात्राएं आए दिन गिरकर घायल हो जाते हैं। इस मार्ग से इस मार्ग से रोजाना हजारों बच्चे निकलते हैं आंगनवाड़ी बनने से छोटे.छोटे बच्चे भी इसी मार्ग से जाते हैं व कन्या व बालक हायर सेकंडरी स्कूल के साथ बालक छात्रावास जाने का भी एक ही रास्ता है। इस संबंध में सरपंच समरथसिंह मोर्य कहते हैं कि मार्ग जल्द ही बना लिया जाएगा।